बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेन्द्र सिंह राठौर द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल व उपजिलाधिकारी अंगद यादव व नायव तहसीलदार राजीव कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली नगर पर एमवी एक्ट/लावारिस/माल मुकदमाती में दाखिल 309 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से 66 बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगायी गयी। जिसमें से एक बोलीदाता फिरोज द्वारा माल मुकदमाती 178 वाहनों की 17 लाख 40 हजार रुपये एवं लावारिस/एमवी एक्ट 131 वाहनों की 11 लाख 60 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी गयी। इस प्रकार समस्त वाहनों की कुल सर्वाधिक बोली 29 लाख रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।
309 जब्त वाहनों की नीलामी: 11.60 लाख में बिके 131 लावारिस वाहन
RELATED ARTICLES