बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 बीघा भूमि पर बन रही दो अनधिकृत कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही गांव दरियापुर में दिल्ली रोड पर मोहम्मद तैयब खान की करीब 12 बीघा भूमि व गांव कमालपुर में मोहम्मद इस्तकार की करीब चार बीघा भूमि में बन रही अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया। सचल प्रवर्तन दल ने भूड़ चौराहे के पास मोहम्मद समर आलम के 100 वर्ग गज में बना रहे कमर्शियल भवन को सील किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि बुधवार को जोन-एक में दो स्थानों पर अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही एक भवन बिना मानचित्र स्वीकृत के बनाए जाने पर सील किया गया।
बुलंदशहर में अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर
RELATED ARTICLES