बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने व्यापक जागरूकता और सख्त कार्रवाई का अभियान चलाया। इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सचेत करने के लिए ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ के पंपलेट वितरित किए गए। अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 102 वाहनों के चालान काटे गए।
पीटीओ विकास अस्थाना ने बताया कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने और बिना प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र (पीयूसी) के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पीटीओ ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान से किया जागरूक, 102 वाहनों का चालान
RELATED ARTICLES



