बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर में बंद पड़े 103 विद्यालयों को पुन: उपयोग में लाया जाएगा। इन विद्यालयों में बाल वाटिका और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जिले में 103 विद्यालय बंद पड़े हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों व बाल विकास अधिकारी की संयुक्त टीम बनाई गई थी जिसने प्रत्येक विकास खंड में बंद विद्यालयों का स्थलीय सर्वेक्षण किया। स्कूल की मैपिंग और मूल्यांकन के बाद इन विद्यालयों में बाल वाटिका व आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया गया है।