बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बैंक उपभोक्ताओं को 27 जनवरी को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर जिले में कार्यरत नौ बैंक यूनियनों ने एक दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। इस हड़ताल में चार ऑफिसर्स यूनियन और पांच बैंक कर्मियों की यूनियन शामिल रहेंगी। यूएफबीयू के नेतृत्व में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन कार्य और दो दिन साप्ताहिक अवकाश की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर आंदोलन पर उतर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भी बैंक कर्मचारी सरकार और बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में कार्य का दबाव लगातार बढ़ रहा है, लेकिन कर्मचारियों को उसके अनुरूप सुविधाएं और राहत नहीं दी जा रही हैं। पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग काफी समय से लंबित है, जिस पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसी के चलते कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
27 जनवरी को बैंक हड़ताल, दो दिन का साप्ताहिक अवकाश व लंबित मांगों को लेकर बंद रहेंगे बैंक
RELATED ARTICLES



