बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद में फ्री आइसक्रीम न मिलने पर दरोगा ने विक्रेता की पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस अपनी वर्दी की आड़ में दबंगई दिखाएंगे तो जनता की रक्षा कौन करेगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उप निरीक्षक हरि सिंह आइसक्रीम लेने के लिए रुकते है। बताया जा रहा है कि दरोगा आइसक्रीम मुफ्त में मांग रहा था, लेकिन विक्रेता ने इनकार कर दिया। इसी बात पर भड़कते हुए दरोगा ने अपनी वर्दी की गरमी दिखा दी और उसको डंडे से पीटने लगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा हरि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
फ्री आइसक्रीम न देने पर विक्रेता से मारपीट, एसएसपी ने उप निरीक्षक हरि सिंह को किया लाइन हाजिर
RELATED ARTICLES