बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के चामुंडा मंदिर से शनिवार की रात घंटे चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आपको बता दें कि मामला शनिवार की रात का है जब चोरों ने चामुंडा मंदिर को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने मंदिर के बाहर और अंदर लगे घंटे चोरी कर फरार हो गए। जब सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें घंटे नहीं मिले जिसके बाद उन्हें मंदिर में चोरी होने का एहसास हुआ। ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को खेतों में जंजीर और शराब की बोतल बरामद हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खांगल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
चामुंडा मंदिर से हुए घंटे चोरी, खेतों में मिली शराब की बोतल व जंजीर
RELATED ARTICLES