बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ चुंगी पर स्थित देसी शराब के ठेके की कैंटीन पर सोमवार की रात खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार कार्यवाही की। छापे के दौरान एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक की बिक्री की जा रही थी, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसी के साथ तहसील प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने श्री ट्रेडर्स के यहां भी छापेमारी की, जहां बड़ी संख्या में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें पाई गई जिन्हें नष्ट कर दिया गया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि टीम लगातार अभियान चला रही हैं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुरक्षित खाद्य सामग्री से बचाया जा सके।
बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही: एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की सैकड़ों बोतलों को किया नष्ट
RELATED ARTICLES