बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवीन मंडी के पास स्थित श्री साई धर्मकांटे पर छापा मार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से सरकारी चीनी के 30 कट्टे बरामद किए, जिन्हें अवैध तरीके से छुपाकर रखा गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने बरामद चीनी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद चीनी की सप्लाई कहां की जानी थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी गहन जांच की जा रही है। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तथा मामले से उच्चअधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई: धर्मकांटे से सरकारी चीनी के 30 कट्टे बरामद
RELATED ARTICLES