बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर ऊर्जा निगम की टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओ विनेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में शहर और ग्रामीण इलाकों के कई मोहल्लों व गांवों में टीम ने छापा मारा।
एसडीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान मोहल्ला कायस्थवाड़ा, शेखवाड़ा, रामपुरा और गांव अंधल सहित अन्य क्षेत्रों में चलाया गया। इस दौरान 20 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए। पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित अवर अभियंताओं (जेई) द्वारा तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऊर्जा विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हालत में बिजली चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुलंदशहर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 20 से अधिक स्थानों पर पकड़ी गई चोरी
RELATED ARTICLES