बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना आहार क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी 28 वर्षीय बाइक सवार युवक गुरुवार की दोपहर अवंतिका मंदिर से लौट रहा था तभी सामने से आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मामला गुरुवार की दोपहर का है जब गांव कल्याणपुर निवासी 28 वर्षीय यशपाल बाइक पर सवार होकर अवंतिका देवी मंदिर किसी कार्य से गए हुए थे। वहां से लौटते समय जब वह बामनपुर चौराहे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय यशपाल खेतीबाड़ी कर अपना व परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
बाइक व कार की भिड़ंत, एक की मौत
RELATED ARTICLES