बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की रात बीडीएस स्कूल के पास एक आवारा सांड ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी शिकारपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान भैयापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES