बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के दादरी गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर कार में रखें रुपए से भरे बैग को बाइक सवार लेकर फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित के अनुसार बैग में एक लाख रुपए नकद, चेक बुक तथा जरूरी दस्तावेज थे। आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र के गांव नंगला नैनसुख निवासी राकेश भाटी ने बताया कि वह एक टेलीकॉम सेंटर चलता है। शनिवार की दोपहर दादरी गेट पुलिस चौकी के पास कार का गेट खोलकर बैठ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए और कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार बैग लेकर भाग चुके थे। उसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कार में रखा रूपयों से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार युवक
RELATED ARTICLES