बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में ब्लड जांच के बाद मरीज को रिपोर्ट के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा मरीज के रिपोर्ट तैयार होने के बाद दिए गए नंबर पर एसएमएस से जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी इससे जहां लोगों के समय की बचत होगी वही समय से उपचार भी शुरू हो सकेगा।
मेडिकल कॉलेज के नोडल प्रभारी डॉ. रोहित वाष्र्णेय ने बताया कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल आने वाले मरीजों का ब्लड सैंपल लेने के बाद मरीज को पर्ची पर उसका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रिपोर्ट आते ही मरीज और तीमारदार के मोबाइल पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
मोबाइल पर मिलेगी ब्लड रिपोर्ट
RELATED ARTICLES




