बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में ग्रामीणों को स्वच्छ और हरियाली से भरपूर माहौल देने के लिए नया गांव में बॉटनिकल पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है। करीब 50 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह पार्क नवंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव हितेंद्र चौहान ने कहा कि पार्क को आधुनिक और आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें तालाब, फुलवारी और विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। लोगों की सैर और बच्चों की मस्ती को ध्यान में रखते हुए पार्क में बच्चों के खेलने की व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच, घूमने के लिए ट्रैक और सुंदर प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। पार्क बनने के बाद ग्रामीणों को प्राकृतिक और स्वच्छ वातावरण मिलेगा। ग्राम पंचायत का मानना है कि यह पार्क न सिर्फ ग्रामीणों के स्वास्थ्य और मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
नया गांव में बन रहा बॉटनिकल पार्क, नवंबर तक होगा तैयार
RELATED ARTICLES