बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के कांवरा रोड पर शनिवार की देर शाम भैंसा-बुग्गी और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भैंसा-बुग्गी और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि घटना शनिवार की देर शाम की है। युवक सुमित के पिता एक निजी अस्पताल में भर्ती है। सुमित खाना लेकर बाइक पर सवार होकर निजी अस्पताल जा रहा था। जब बाइक सवार सुमित जैसे ही कांवरा रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक भैंसा-बुग्गी से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार 25 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सुमित की एक साल पहले ही शादी हुई थी बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भैंसा-बुग्गी व बाइक की भिड़ंत, एक की मौत
RELATED ARTICLES