बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव में बीती रात भीषण आग का तांडव देखने को मिला। यहाँ अज्ञात कारणों से रखे हुए भूसे के बोंगों और उपलों के बिटौरे में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस अग्निकांड में गाँव के किसान विपिन, अमित कुमार, धारा और दर्शन के भूसे के बोंगे और उपलों का बिटौरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हो गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची। ग्रामीणों और दमकलकर्मियों की घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे आग को अन्य घरों या बोंगों तक फैलने से रोका गया। इस आगजनी में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। भूसा जल जाने के कारण अब पशुओं के चारे का संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।
बुलंदशहर: अज्ञात कारणों से भूसे के ढेरों में लगी भीषण आग, भारी नुकसान
RELATED ARTICLES



