बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के शंकराटीला के रहने वाले युवक की बुलंदशहर में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया।
गांव शंकराटीला के रहने वाले कुंवर पाल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र ललित कुमार सोमवार को बुलंदशहर में दवा लेने के लिए गया था। जैसे ही वह औरंगाबाद के पास पहुंचा तो अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान उसका सिर नहर की दीवार में जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को मामले से अवगत कराया।
बुलंदशहर: सड़क हादसे में जनपद हापुड़ निवासी युवक की मौत
RELATED ARTICLES