बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव डारोली में नीम नदी में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलती ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। नीम नदी से बरामद शव की पहचान 36 वर्षीय गोलू निवासी सलौनी थाना सिंभावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि गोलू गन्ना क्रेशर पर मजदूरी करता था। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, गोलू शराब पीने का आदी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
बुलंदशहर: नीम नदी से बरामद हुआ जिला हापुड़ निवासी युवक का शव
RELATED ARTICLES