बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में दो कॉन्स्टेबलों ने शराब के नशे में महिला एसएचओ से बदसलूकी तथा उनके ऊपर गाड़ी चलाने की कोशिश की। प्रभारी ने मामले से तत्काल एएसपी ऋजुल को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित विरासत में ले लिया, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सिपाही अनुज और रुधन को निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि SHO ने बताया कि वह डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल अनुज चौधरी और रूधन खोखर ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। जब महिला ने उनसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों एसएचओ के साथ बदसलूकी करने लगे। महिला एसएचओ ने दोनों कांस्टेबलों को बताया कि मैं महिला थाने की प्रभारी हूं। दोनों ने कहा कि होगी हमें मत बताओं थाना प्रभारी हो। महिला एसएचओ की शिकायत पर एएसपी ने शिकायत के बाद दोनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब एसएसपी ने एएसपी ऋजुल की रिपोर्ट के आधार पर दोनों सिपाही अनुज और रुधन को सस्पेंड कर दिया है।
बुलंदशहरः एसएचओ के साथ बदसलूकी करने वाले दोनों सिपाही सस्पेंड
RELATED ARTICLES