बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुलंदशहर नगर के मोहल्ला देवीपुरा में नालों की बदहाल स्थिति लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। लंबे समय से नालों की सफाई न होने के कारण इनमें कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। हालात ऐसे हैं कि बरसात के दौरान पानी की निकासी तक बाधित हो रही है, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या आम हो गई है।
आपको बता दें कि मोहल्ले के अधिकांश नाले खुले पड़े हुए हैं, जिनसे कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है जययात्रा। स्थानीय लोग हर समय बच्चों पर नजर रखने को मजबूर हैं कि कहीं खेलते-कूदते वे खुले नालों के पास न पहुंच जाएं। इसके साथ ही खुले नालों से बहूत ही ज्यादा बदबू आती है और मच्छर आदि भी पनप रहे है। निवासियों का कहना है कि बार-बार समस्या की जानकारी देने और अवगत कराने के बावजूद पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जययात्रा। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। ऐसे में राहगीर और क्षेत्रवासियों ने नाराजगी ज़ाहिर की है।
बुलंदशहर: नालों की सफाई न होने व खुले ढक्कनों से बन रहा हादसों का खतरा
RELATED ARTICLES