बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रत्येक वर्ष की भांति 2025 में श्री गणेश मूर्ति विसर्जन (गणपति विसर्जन) का पर्व दिनांक 06.09.2025 को मनाया जायेगा। श्री गणेश मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम मुक्त वाहन संचालन हेतु जनपद के प्रमुख भूड़ चौराहा से दिनांक 05 व 06.09.2025 को समय रात्रि 00:05 बजे से दिनांक 06.09.2025 को रात्रि 23:59 बजे तक भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन यात्री बस) एवं अन्य वाहनों का संचालन यातायात डायवर्जन प्लान में निर्धारित किये गये मार्गों से किया जायेगा। यातायात पुलिस थाना पुलिस परिवहन के आवाजाही और आमजनता को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो बाधा रहित वाहनों का संचालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
रूट डायवर्जन:-
- दिल्ली, गाजियाबाद, सिकन्द्राबाद, दादरी की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन/यात्री बस) जिन्हें खुर्जा, अलीगढ़ व आगरा जाना है ऐसे वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इन वाहनों का जनपद के भूड़ चौराहा पर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
- आगरा, अलीगढ़, खुर्जा की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन यात्री बस) जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, सिकन्द्राबाद, दादरी जाना है ऐसे वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इन वाहनों का ब्रह्मानन्द कॉलेज टी पाईन्ट से भूड़ चौराहा की ओर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
- मेरठ, हापुड, गुलावठी की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन/यात्री बस) जिन्हें खुर्जा, अलीगढ़ व आगरा जाना है ऐसे वाहन चालक अपना वाहन भूड़ चौराहा से सिकन्द्राबाद की ओर जाने वाले मार्ग का प्रयोग कर अडौली तिराहा से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इन वाहनों को भूड चौराहा से तहसील की ओर जाने वाले मार्ग (बुलन्दशहर-खुर्जा मार्ग) पर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।
- आगरा, अलीगढ़, खुर्जा की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन यात्री बस) जिन्हें मेरठ, हापुड, गुलावठी जाना है ऐसे वाहन चालक अपना वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर स्थित अडौली तिराहा के रास्ते भूड चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
- दिल्ली, गाजियाबाद, सिकन्द्राबाद, दादरी की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन यात्री बस) जिन्हें शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, बदांयू जाना है ऐसे वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर चौकी ठण्डी प्याऊ सें मामन रोड़ का प्रयोग कर (ग्राम हात्माबाद व निमखेडा के रास्ते) मामन चुंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर खुर्जा में पडने शिकरपुर रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। इन वाहनों का जनपद के भूड़ चौराहा पर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
- बदांयू, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन (माल वाहन/यात्री बस) जिन्हें सिकन्द्राबाद, दादरी, गाजियाबाद, दिल्ली जाना है ऐसे वाहन चालक शिकारपुर से खुर्जा को आने वाले मार्ग का प्रयोग कर खुर्जा के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें अथवा शिकारपुर तिराहा से मामन चुंगी होते हुये मामन रोड़ का प्रयोग कर (ग्राम हात्माबाद व निमखेडा के रास्ते) चौकी ठण्डी प्याऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
आमजन से अपील की जाती है कि श्री गणेश मूर्ति विसर्जन (गणपति विसर्जन) के पर्व दृष्टिगत जाम मुक्त यातायात संचालन हेतु बुलनदशहर पुलिस द्वारा जारी यातायात एडवाइजरी का दिनांक 05/06.09.2025 को समय रात्रि 00:05 बजे से दिनांक 06.09.2025 को रात्रि 23:59 बजे तक पालन करते हुए अपने वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित करे।