बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर का एक मामला सामने आया है जिसमें एक पिता अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गया तो सीने में दर्द उठने के कारण युवक की मौत हो गई।
मोहल्ला हापुड़ रोड निवासी तारीक मेवाती पुत्र भोलू खां मेवाती अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह तारीक मेवाती अपनी 4 साल की बेटी अलबीरा को नगर के आरडीएल स्कूल छोड़ने गए थे। स्कूल पहुंचते ही तारीक की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद तारीक स्कूल परिसर में बेहोश होकर गिर गया यह घटना देखकर स्कूल स्टाफ और मौजूद पेरेंट्स घबरा गए। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तारीखक को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
बुलंदशहरःस्कूल छोड़ने गए पिता के सीने में दर्द उठने से मौत
RELATED ARTICLES



