बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तराखंड और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश का असर अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में साफ दिखने लगा है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ताज़ा हालात में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। गंगा घाटों पर पानी का बहाव तेज़ हो गया है और कई जगहों पर सीढ़ियां तक जलमग्न हो गई हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही गंगा स्नान पर फिलहाल एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। इस दौरान अनूपशहर की एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंचीं और घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर: पहाड़ों पर बारिश से गंगा उफान पर, जलस्तर खतरे के निशान से पार
RELATED ARTICLES