बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में नरकंकाल मिलने के मामले में साहिबाबाद पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास झाड़ियां में मिले नर कंकाल की पहचान पुलिस ने 34 वर्षीय योगेश निवासी साहिबाबाद थाना लिंक रोड गाजियाबाद के रूप में की। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गाज़ियाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई योगेश के बड़े भाई बृजपाल सिंह की तहरीर पर की गई है। बताया जा रहा है कि योगेश एक फैक्ट्री में काम करता था। पूजा का बुलंदशहर के डिबाई निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। योगेश ने इसका विरोध किया था। आरोप है कि 24 सितंबर को पूजा ने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाकर योगेश की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। 7 अक्टूबर को पिलखुवा में कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ वह पहुंचा तब कपड़ों से योगेश की पहचान की। गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों की हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस अब कंकाल का डीएनए करा रही है।
बुलंदशहर: गाज़ियाबाद पुलिस डीएनए से करेगी नरकंकाल की पहचान, दो को हिरासत में लिया
RELATED ARTICLES