बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश कई क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हुआ हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 96 फीसदी और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही।
आपको बता दें कि रविवार से जिले में लगातार बारिश जारी हैं। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया हैं। नगर के हरि एन्कलेब, यमुनापुरम, कचहरी परिसर, कालाआम, डीएम रोड, अस्पताल रोड, कृष्णा नगर, मोहल्ला साठा, देवीपुरा समेत कई मोहल्लों व कालोनियों की गली व सड़क पर पानी भर गया हैं जिससे आवागमन में काफी परेशानी हुई। डीएम श्रुति ने 12वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया हैं। मौसम वैज्ञानिक अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जता रहे हैं।
बुलंदशहर: बारिश से अत्याधिक जलभराव, 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश
RELATED ARTICLES