बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी दिल्ली) की टीम बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर निरीक्षण करने पहुंची जहां टीम ने निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को कुछ नमूने लिए। वहीं एक फैक्ट्री बंद मिला। इसके साथ ही टीम ने मौके का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दें कि अवर अभियंता प्रदूषण रवि रंजन ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समय-समय पर स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण की जांच कराई जाती है। इसी क्रम में आईआईटी की टीम ने प्रदूषण की जांच की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य चौधरी प्रेमराज भाटी ने आईआईटी दिल्ली की टीम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम की मांग की।
बुलंदशहर: आईआईटी दिल्ली की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण, लिए नमूने
RELATED ARTICLES