बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): वैसे तो शासन लोगों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन अधिकारी सरकार के संकल्प को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। मामला बुलंदशहर जनपद की स्याना तहसील का है जब शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे थे तो एक अधिकारी इस दौरान मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेलते हुए दिखाई दिया जिसके बाद फरियादियों ने जब अधिकारी की हरकत को देखा तो लोगों ने नाराजगी ज़ाहिर की है। एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में अन्य अधिकारी फरियादी की समस्याएं सुन रहे थे। वह सिंचाई विभाग के जिलेदार मनोज शर्मा मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आए जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलेदार मनोज शर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बताते चलें कि एक तरफ तो फरियादियों के लिए संपूर्ण समाधान दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां वह अपनी समस्याएं उठाते हैं लेकिन अधिकारी का इस तरह लापरवाही भरा रवैया कई सवाल खड़े करता है। मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बुलंदशहर: सिंचाई विभाग का जिलेदार मनोज शर्मा समाधान दिवस के दौरान मोबाइल में गेम खेलता नजर आया
RELATED ARTICLES