बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रदेशभर में सीसीटीएनएस के फरवरी माह के डाटा के अनुसार जनपद पुलिस ने रैंकिंग में प्रदेशभर में नौवां स्थान हासिल किया है। रेंज में बात की जाए तो चार में से सिर्फ तीन जनपद टॉप टेन जनपदों में शामिल हैं। जिसमें बुलंदशहर तीसरे नंबर पर है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक माह पुलिस मुख्यालय पुलिस तकनीकी सेवाएं कार्यालय से सभी जनपदों की सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी की जाती है। इसके लिए विभिन्न 16 पैरामीटर्स चयनित किए जाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से डेटा सिंक, शिकायत का निस्तारण और गिरफ्तार व गुमशुदाओं की फीडिंग आदि प्रमुख हैं। फरवरी के डाटा के अनुसार जनपदों की रैंकिंग जारी की गई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर से जारी की गई रैंकिंग में बुलंदशहर को नौंवा स्थान हासिल हुआ है।