बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति ने प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। ऐसे में मनीष कुमार को डिबाई का नया एसडीएम बनाया है और राकेश कुमार को न्यायिक एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के साथ तहसीलदार के पद पर सरिता की नियुक्ति की गई है।
जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार ने डिबाई एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध बेलोन माता मंदिर पहुंचकर मां बेलोन भवानी का आशीर्वाद लिया। तीनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करते ही सक्रियता दिखाते हुए डिबाई तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली, लंबित मामलों और जनसुनवाई व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बुलंदशहर: मनीष कुमार बने डिबाई के नए एसडीम
RELATED ARTICLES