बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के बाराखंबा रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी से आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में पुराने कबाड़ का सामान रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।
बुलंदशहर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
RELATED ARTICLES




