Saturday, December 6, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरबुलंदशहर: मूंग, उड़द, तिल और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू, 90...

बुलंदशहर: मूंग, उड़द, तिल और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू, 90 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सरकार ने मूंग, उड़द, तिल और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दलहन-तिलहन की खरीद को लेकर जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था अगले 90 दिनों तक, यानी 29 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अमित कुमार त्यागी ने बताया कि खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए पीसीयू एजेंसी द्वारा नवीन मंडी बुलंदशहर में केंद्रीय उपभोक्ता भंडार का खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। यहां किसान निर्धारित तिथि पर अपनी उपज का पंजीकरण कराकर एमएसपी पर फसल बेच सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाना है, ताकि दलहन व तिलहन की खेती को प्रोत्साहन मिले और किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments