बुलंदशहरः जिला अस्पताल में लापरवाही मरीजों के बेड पर नहीं चादर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के जिला अस्पताल का एक और मामला सामने आया है जिसमें देखा गया है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर भी नहीं है।
बताया गया है कि जिला अस्पताल कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में ही कई बेडों पर सप्ताह भर से चादर नहीं बदली जातीं। जहां आने वाले मरीजों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक, स्टाफ एवं संसाधन की कमी और दवा का अभाव तो आम बात है। अब स्थिति यह है कि वार्ड में भर्ती अधिकांश मरीजों को चादर भी उपलब्ध नहीं है। मरीजों को बिना चादर के ही बेड पर लिटा दिया जाता है। मरीज एवं तीमारदारों का आरोप है कि मांगने पर भी चादर नहीं दी जाती। मरीज युनूस ने बताया कि रविवार सुबह वह एक सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे जिस वार्ड में भर्ती कराया गया, उसके एक भी बेड पर चादर नहीं मिली थी।
बताया गया है कि जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 40 बेड है। जहां बताया गया कि मेडिकल वार्ड में 25 मरीज भर्ती थे जिसमें से बस करीब 12 बेड पर चादर मिली। इमरजेंसी वार्ड में 18 बेड में से सिर्फ चार पर चादर नजर आई। सर्जिकल व हड्डी वार्ड में अधिकांश पर चादर बिछी मिली। मेडिसिन वार्ड में आठ में से एक बेड पर और बुजुर्ग वार्ड में आठ में से सिर्फ दो बेड पर चादर बिछी नजर आई। जिसमें बिछी हुई ज्यादातर चादरें गंदी थीं। तीमारदार रणवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को पत्नी को भर्ती करवाया। जहां बेड पर गंदी चादर बिछी हुई थी। धुली चादर मांगी तो मना कर दिया। इसकी जांच कराई जाएगी।
बुलंदशहरः जिला अस्पताल में लापरवाही मरीजों के बेड पर नहीं चादर
RELATED ARTICLES