बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश भवनेश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, भवनेश अपने साथियों के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की वारदात में शामिल था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को भवनेश की लोकेशन की सूचना मिली, जिस पर घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात ट्रैक्टर चोर भवनेश गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
RELATED ARTICLES