बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से बकाया वसूलने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ओटीएस योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत डिफाल्टर पंजीकृत उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक बकाया जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है।
आपको बता दें कि उपभोक्ताओं पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। पिछले वर्ष दिसंबर में ओटीएस योजना के दौरान हजारों उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन भुगतान नहीं किया। अब बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को एक और मौका दिया है, ताकि वे अपने बकाए से निजात पा सकें और नियमित उपभोग में लौट सकें। पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बकाया राशि के साथ एक हजार रुपये या मिलने वाली छूट का 10 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, प्रारंभिक भुगतान के रूप में जमा करना होगा। योजना का उद्देश्य डिफाल्टर उपभोक्ताओं को राहत देना और राजस्व की वसूली सुनिश्चित करना है।
बुलंदशहर: उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना शुरू, 31 जुलाई तक बकाया जमा करने का सुनहरा मौका
RELATED ARTICLES