बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड के बाहर ऑक्सीजन लीक होने का मामला सामने आया है। छठ पर्व पर अवकाश होने से पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो सकी जिसके चलते करीब चार से छह घंटे तक ऑक्सीजन लीक होती रही। ऑक्सीजन लीक होती देख मरीजों को देखने आए तीमारदारों ने काफी नाराजी व्यक्त की।
आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन अंडरग्राउंड की जगह 10 से 15 फीट ऊंचाई पर बिना सपोर्ट के बिछाई गई है। जिसके चलते पाइपलाइन कभी भी लीकेज होती रहती है। ऑक्सीजन की पाइपलाइन लीकेज होने का सिलसिला करीब दो वर्ष पूर्व से चला आ रहा है। मंगलवार को मेडिकल वार्ड में एक मरीज से मिलने आए तीमारदार ने दरवाजे पर आवाज सुनी और स्वास्थ्य कर्मी को सूचना दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की तो मेडिकल वार्ड के बाहर पाइपलाइन में लीकेज मिली। 15 दिन पहले भी मेडिकल वार्ड के बाहर ऑक्सीजन लीक हुई थी। करीब तीन दिन बाद लीकेज ठीक हो सकी। ऐसे में मरीजों व उनके साथ आए हुए तीमारदार ने जिला चिकित्सालय को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। दो वर्षों से हो रहे ऑक्सीजन की लगातार बर्बादी से लोगों में काफी गुस्सा है। जिला चिकित्सालय प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मंगलवार को छठ पर्व के चलते अवकाश रहा। अगर ऑक्सीजन लीक हो रही है तो उसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा।
बुलंदशहर: जिला अस्पताल में करीब छह घंटे तक हुई ऑक्सीजन लीकेज
RELATED ARTICLES




