बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को बुलंदशहर का नुमाइश मैदान देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वेरन हॉल में भव्य तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। देशभक्ति गीतों पर थिरकते कदम, वंदे मातरम की गूंज और शहीदों को समर्पित नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में तिरंगा थीम पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बच्चों की पेंटिंग्स, हस्तशिल्प और स्वतंत्रता संग्राम की झलकियां प्रदर्शित की गईं।
जिलाधिकारी, एसएसपी समेत जिले के आला अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। पूरा वेरन हॉल ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान तिरंगा बाइक रैली भी निकल गई जों नुमाइश मैदान से होते हुए काला आम तक पहुंची। तिरंगे की शान और बलिदान की कहानी सुनाती इस शाम ने हर दिल में देशभक्ति का जज्बा और गहरा कर दिया।
तिरंगे के रंग में रंगा बुलंदशहर, स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों ने बिखेरी देशभक्ति की चमक
RELATED ARTICLES