बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में बुलंदशहर पुलिस ने शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। एसएसपी के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।
यह पैदल मार्च शहर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, भीड़भाड़ वाले मार्गों और बाजारों से होकर निकला। एएसपी नगर ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्यौहारों पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस की यह कार्यवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस की सख्ती और सतर्कता से बाजारों में खरीददारी करने आए लोगों ने भी राहत महसूस की।
त्यौहारों से पहले बुलंदशहर पुलिस अलर्ट, एएसपी नगर ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च
RELATED ARTICLES