बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले में बिजली कटौती ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। ट्यूबवेल बंद पड़े हैं, खेत सूख रहे हैं और किसान सरकार के खिलाफ नाराजगी जताने लगे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिकंदराबाद से बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने प्रमुख सचिव (ऊर्जा) को पत्र लिखकर बिजली विभाग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बिजली विभाग और पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों पर फोन न उठाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। लक्ष्मीराज सिंह ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह बिजली से वंचित है और किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।
बुलंदशहर: 15 दिन से बिजली गुल, बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को लिखा पत्र
RELATED ARTICLES