बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में डाक विभाग ने रजिस्टर्ड डाक सेवा को बंद कर दिया है। अब आम लोगों को स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करना होगा। वहीं स्थानीय निवासी सौरभ अग्रवाल, रवि सैनी और सुनील गर्ग ने बताया कि डाकघर में पार्सल सेवाएं धीरे-धीरे बंद की जा रही हैं। उनका मानना है कि अगर स्पीड पोस्ट सेवा भी बंद हुई तो डाकघर केवल बैंक जैसे रह जाएंगे।
आपको बता दें कि रजिस्टर्ड डाक में 20 ग्राम तक के लिफाफे के लिए 22 रुपए लगते थे। अब लोगों को स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करना होगा इसमें 20 से 50 ग्राम तक के लिफाफे के लिए 41 रुपए से अधिक देने होंगे। यह दर 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए है इससे अधिक दूरी के लिए शुल्क और बढ़ जाएगा। पिछले 10 वर्षों से डाकघर की कई पारंपरिक सेवाएं समाप्त हो गई हैं। राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी योजनाएं भी बंद होने से डाकघर में आम लोगों की भीड़ काफी कम हो गई है। पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र, डाक टिकट, मनीऑर्डर और तार भेजना जैसी सेवाएं अब इतिहास बन चुकी है।
बुलंदशहर: रजिस्टर डाक सेवा हुई बंद, स्पीड पोस्ट के लिए देने होंगे दुगने से ज्यादा रुपए
RELATED ARTICLES