बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना मोहल्ला देवीपुरा के रहने वाले संजय कुमार को उसके एक रिश्तेदार ने फर्जी तरीके से प्लॉट बेचने के नाम पर 17 लाख रुपए हड़प लिए। जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो वह एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार मेरठ में रहता है उसने मेरठ में एक 50 गज का प्लॉट दिखाया जिसका सौंदा 17 लाख रूपए में तय हुआ। पीड़ित ने दो बार में अपने रिश्तेदार को रकम दी। पीड़ित ने जनवरी में बतौर पेशगी पांच लाख रूपए और बाकी के 12 लाख रूपए मई माह में बैनामे के दौरान दिए। पीड़ित ने बताया कि जब वह प्लॉट की चहारदीवारी कराने के लिए मेरठ गया तो वहां व्यक्तियों ने उन्हें काम करने से रोक दिया। इसके बाद पीड़ित को आसपास लोगों से पूछताछ के दौरान अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बुलंदशहर: रिश्तेदार ने फर्जी तरीके से बेचा प्लॉट, हड़पे 17 लाख रूपए
RELATED ARTICLES