बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुलंदशहर क्षेत्र की वलीपुरा नहर में मंगलवार को दो युवकों के डूबने की सूचना पर एसडीएम, नगर कोतवाल, प्रशासनिक अधिकारियों व गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मौके से स्कूटी और मोबाइल मिले हैं जिसकी जांच जारी है। फिलहाल दोनों को तलाशने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस पास के इलाकों के भी तलाशी ले रही है।
बुलंदशहर: वलीपुरा नहर में डूबे दो युवकों की तलाश शुरू
RELATED ARTICLES