बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा नवीनीकृत क्षेत्राधिकारी डिबाई कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दौलतपुर, पुलिस चौकी कस्बा एवं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी धर्मपुर का औचक निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, भोजनालय एवं अभिलेखों आदि को चैक किया गया तथा चौकी प्रभारियों को अभिलेखों का रखरखाव रखने तथा परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त कस्बा डिबाई में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डिबाई प्रखर पांडेय एवं चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
बुलंदशहर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीनीकृत क्षेत्राधिकारी डिबाई कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
RELATED ARTICLES



