बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय बेटे अबूबकर ने अपने ही 65 वर्षीय पिता ताहिर की लाइसेंसी बंदूक गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर दौड़े। इस दौरान अबूबकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव अकबरपुर में बेटे द्वारा अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान 65 वर्षीय ताहिर के रूप में की है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच कहासुनी और गाली-गलौच हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी बेटे अबूबकर ने अपने पिता को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। गोली लगने से ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुलंदशहर: बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से पिता की गोली मारकर की हत्या, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



