बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव शेरपुर निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर शनिवार को कोचिंग कर लिए जा रहे थे जैसे ही वह हायर कंपनी के पास पहुँचे तो सामने से आ रहे डंपर से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक डंपर के नीचे आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके साथ ही तीनों मृतकों के परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मृतकों को देखकर अपना होश खो बैठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मामला शनिवार की दोपहर का है ज़ब बुलंदशहर जिले के गांव शेरपुर निवासी 19 वर्षीय मोंटू, 19 वर्षीय स्वेत और 20 वर्षीय रोहित तीनों युवक स्वेत की बाइक पर सवार होकर कोचिंग चले जा रहे थे। जैसे ही वह हायर कंपनी के निकट पहुंचे तो अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया है। चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह बिहार के खारटवा गांव का रहने वाला मनीष यादव है। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर: कोचिंग के लिए जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को डंपर ने कुचला हुई मौत, बिहार निवासी डंपर चालक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES


                                    

