बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात आए भयंकर तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ टूट कर गिर गए। कई पेड़ तो इस दौरान जड़ से उखड़ गए। शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां पर इस तूफान के कारण नुकसान न पहुंचा हो। बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दीवार गिरने से पिता और पुत्र दब गए और जहां खड़े हरे भरे पेड़ हवा की तेज गति के आगे बेबस दिखाई दिए। पेड़ तहस-नहस हो गए। कुछ पेड़ों की तो शाखाएं टूट गई तो कुछ पेड़ तो जड़ से ही उखड़ कर गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार, करीब 87 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इस दौरान कई स्थानों पर विद्युत पोल उखड़ गए जिससे शहर से लेकर देहात तक की बिजली गुल हो गई।
बुलंदशहर: भारी तूफान के कारण टूटे पेड़, उखड़े विद्युत पोल
RELATED ARTICLES