बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): तमिलनाडु तट से टकराए साइक्लोन दित्वाह का असर अब उत्तर भारत तक दिखाई देने लगा है। इसके साथ सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मिलकर बुलंदशहर जिले सहित पूरे पश्चिमी यूपी के मौसम का मिज़ाज बदल दिया है। जिले में ठंडी हवाओं के चलते सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं दिन में हल्की गर्माहट का अहसास बना हुआ है।
आपको बता दें कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह में तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष रेशू सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत से उठी नमी और पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवा जिले में मिश्रित प्रभाव डाल रही है। इसके कारण दिन में हल्की गर्माहट रहेगी, लेकिन रातें ज्यादा सर्द होंगी। उन्होंने कहा कि किसानों और आम लोगों को सुबह-शाम खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि मौसम तेजी से करवट ले रहा है।
बुलंदशहर: मौसम ने बदला मिज़ाज: साइक्लोन ‘दित्वाह’ और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से बढ़ी ठंड
RELATED ARTICLES




