बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर निवासी एक छात्र के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा सर्वोदय इंटर कॉलेज खिदरपुर में 11वीं का छात्र है। बुधवार की दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर उनका बेटा स्कूल से घर आ रहा था। रास्ते में कुछ दबंग मुँह पर डाटा बांधकर आए और उनके बेटे को जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। इसी दौरान साईं कान्वेंट स्कूल खानपुर की बस आ रही थी उसे देख दबंग मौके से फरार हो गए। इस बीच एक दबंग का मोबाइल गिर गया जिसे छात्र ने पुलिस को दे दिया। परिजनों का कहना है कि छात्र काफी डरा हुआ है और वह स्कूल भी नहीं जा रहा है। बुलंदशहर जिले की पुलिस ने थाना प्रभारी खानपुर को जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
स्कूल से घर आते छात्र को दबंगों ने पीटा
RELATED ARTICLES