बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की गुलावठी नगर पालिका और पुलिस टीम ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर फुटपाथ और नालों पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और करीब 50 अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया।
आपको बता दें कि टीम के पहुंचते ही कई जगह हड़कंप मच गया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों और टीम के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन कड़ी कार्रवाई के चलते लोगों को सामान समेटना पड़ा। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने साफ कहा कि फुटपाथ आम जनता के लिए बने हैं। उन्हें खाली रखना होगा ताकि लोगों को पैदल चलने में परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दुकानदार अपना सामान नाली या फुटपाथ पर न रखे, बल्कि दुकान की सीमा के भीतर ही रखे, वरना आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।