बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): लखनऊ किसानों के पंजीकरण के लिए अब हर जिले व गांव में शिविर लगाए जाएंगे। पंजीकरण के कार्य में फिलहाल रामपुर, बिजनौर व हरदोई पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। अब तक 50 प्रतिशत किसानों के पंजीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। राज्य सरकार की कोशिश है कि अगले वित्तीय वर्ष से पहले राज्य के सभी किसानों का पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर हो जाए, जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने में कोई दिक्कत न हो। योजना के तहत पहली अप्रैल 2026 से पंजीकृत किसानों को ही किस्त जारी की जाएगी।
सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि पीएम किसान पोर्टल पर प्रत्येक किसान का विवरण अपडेट कराया जाए। इसके लिए 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर जिले में प्रतिदिन शिविर लगाए जाएंगे।




